Skip to main content

Posts

Showing posts with the label sai baba

साँई लीला (भाग – 1)

स्पष्ट आत्मन साँई लीला (भाग – 1) यूं   तो जीवन के ह्रर मोड़ पर साँई बाबा के चमत्कारों के अनुभव और उन्के किसी न किसी रूप में दर्शन हो ही जाते हैं उन्के भक्तों को पर आज मैं अपने जीवन के निजि अनुभवों को आपके सामने रख रही हूँ । मुझे आज भी याद नहीं की कब कैसे मुझे साँई ने अपनी शरण में ले लिया , साँई पर मेरी अटूट श्रधा और विश्वास है। अपने अनुभव आज मैं यहाँ शेयर कर रही हूँ   उम्मीद है आप सभी साँई भक्तों को साँई लीला की एक और अनुभूती होगी। बात आठ से नौ साल पेहले की है , कौलेज से पास होने के बाद काफ़ी इन्टर्व्यू दिये पर कहीं नौकरी की बात बनती नज़र नहीं आ रही थी। पैसों के नाम पर मेरे पर्स में उस दिन सिर्फ़ 11 रु थे जो मैनें मेट्रो से घर जानें के लिये रखे थे। घर से बाबा को प्राथ्ना कर के निकली की सफ़्ल्ता देना मन में इस भावना के साथ की यदी नौकरी लग गयी तो पेहली तन्ख्वा से सामर्थ्य अनूसार ध्न्य्वाद करूंगी। मेट...